home page

हरियाणा में 45 साल बाद मिले 79 बैच के स्नातक दोस्तों ने अनुभव किए सांझा

 | 
Graduate friends of 79th batch met after 45 years in Haryana and shared experiences
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में 79 बैच के स्नातक 20 से अधिक साथी सिरसा के एक निजी होटल में 45 साल बाद मिले। सभी एक दूसरे से मिलकर अभि भूत हुए और सभी ने अपने-अपने 45 वर्ष के अनुभव एक-दूसरे से सांझा किए। 

इस दौरान विश्व बंधु गुप्ता ने बताया कि सभी ने साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा किया और एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। गुप्ता ने बताया कि इस कार्य के लिए सुरेंद्र बंसल एडवोकेट, सोम दत्त सेतिया और रमेश शर्मा ने बहुत मेहनत की और सभी पुराने दोस्तों से संपर्क करके उनको मिलन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए सभी ने उनका बहुत-बहुत धन्यवाद किया। 

इस दौरान सभी साथियों ने मिलजुलकर घंटों एक साथ इंजॉय किया और पुरानी यादों को याद किया और भविष्य में भी इसी प्रकार समय-समय पर मिलते रहेंगे, के साथ विदाई की। इस मौके पर सुरेंद्र बंसल एडवोकेट, सोमदत्त सेतिया, रमेश कुमार शर्मा, इंद्रजीत खुराना, वीरेंद्र बाहिया, सुरेंद्र वर्मा, बी डी शर्मा, पराग सोनी, दविंदर चुग, बिसंबर शर्मा, निर्मल कंदोई, नवनीत सिंह, रमेश जमालिया, रामविलास, राजकुमार भाटिया, श्यामलाल गर्ग, अशोक कुमार, राम अवतार, मदन सिहाग व विश्व बंधु गुप्ता उपस्थित थे।