हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों की अनाज मंडियों इस रेट से बिक रही है सरसों
Mustard is being sold at this rate in the grain markets of Haryana, Rajasthan and other states
हरियाणा, राजस्थान की मंडियों में सरसों के रेट क्या रहे, इसको लेकर अपडेट दे रहे हैं। मंडियों में रविवार को अवकाश होने पर बोली नहीं हुई। मंडियों में सोमवार को फिर से बोली होगी। मंडियों में शनिवार 17 अगस्त 2024 को सरसों किस रेट से बिकी। इसकी लिस्ट नीचे दे रहे हैं। सरसों के रेट पिछले कई दिनों से उतार चढ़वा हो रहा है। किसानों के मन में एक ही प्रश्र है कि सरसों के रेट बढ़ेंगे या फिर मंदी का दौर रहेगा। आढ़ती व व्यापरियों के अनुसार आने वाले समय में सरसों के रेट में तेजी आने की संभावना लगाई जा रही है। आगे त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में आगे तेल की डिमांड काफी बढ़ेगी।
हरियाणा की मंडियां में सरसों का भाव
सिरसा अनाज मंडी सरसों 5300 से 5549 रुपये
ऐलनाबाद अनाज मंडी सरसों 4700 से 5546 रुपये
भट्टू अनाज मंडी सरसों 5300 से 5650 रुपये
आदमपुर मंडी सरसों भाव 5300 से 5483 रुपये
बरवाला मंडी सरसों रेट 5400 से 5500 रुपये
चरखी दादरी मंडी सरसों भाव 5350/5500 रुपये
हिसार मंडी सरसों 5625/5640 रुपये
दिल्ली मंडी सरसों भाव 5875/5650 रुपये
सिवानी मंडी नोन कडीसन भाव 5650 रुपये
सरसों लेब भाव 5700 रूपये
जयपुर मंडी सरसों भाव 6000/6000 रुपये
सरसों ऑइल कच्ची घानी रेट 11570/11500 रुपये
सरसों ऑइल एक्सपेलर रेट 11470/11400 रुपये
अडानी बूंदी में सरसों भाव 5900 रुपये
अडानी अलवर में सरसों भाव 5800 रुपये
अलवर मंडी सरसों भाव 5800 रुपये
कोटा मंडी सरसों भाव 5200/5700 रुपये
नागौर मंडी सरसों भाव 4800/5700 रुपये
बीकानेर मंडी सरसों भाव 5200/5730 रुपये
डीसा मंडी सरसों भाव 5150/5700 रुपये
जोधपुर मंडी सरसों भाव 5750 रुपये