home page

हरियाणा, राजस्थान, यूपी सहित अन्य प्रदेशों की अनाज मंडियों में इस रेट से बिक रहा है चना

 | 
Gram is being sold at this rate in the grain markets of Haryana, Rajasthan, UP and other states
mahendra india news, new delhi

चना के रेट में इस हफ्ते थोड़ी मंदी देखने को मिली। इस बार चना का उत्पादन कम हुआ। चना के मौजूदा समय में किस रेट से बिक रहा है। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। मिली। व्यापारियों व आढ़तियों के अनुसार आने वाले समय में भी चना के रेट में उछाल आने की संभावना है। क्योंकि चना की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।


सिरसा अनाज मंडी में चना 6600 रुपये प्रति क्विंटल
आदमपुर अनाज मंडी में 6600 रुपये प्रति क्विंटल 
गंजबसोदा मंडी चना भाव 6550/6730 रुपये


हिंगणघाट मंडी चना भाव 6550/6650 रुपये 
शिरपुर मंडी चना भाव 6300/6600रुपये 
जावरा मंडी काबुली चना भाव 9500/10300 रुपये 

कोटा मंडी चना भाव 6500/7000 रुपये 
करंजा मंडी चना भाव 6500/6800 रुपये 

 


अशोकनगर मंडी चना भाव 7000/7000 रुपये 


सुमेरपुर मंडी चना भाव 6700/6850 रुपये 

हैदराबाद बिल्टी में चना भाव 6750/7200 रुपये 

किशनगढ़ मंडी चना भाव 6800/6800 रुपये


दर्यापुर मंडी चना भाव 6400/6700 रुपये 

खातेगाँव मंडी चना भाव 6400/6600 रुपये 
विदिशा मंडी चना भाव 6350/6550 रुपये 

WhatsApp Group Join Now


बीना मंडी चना भाव 6700/7000 रुपये 
देवास मंडी काबुली चना भाव 9000/10390 रुपये 

शिरपुर मंडी चना भाव 6000/6700 रुपये 
खुरई मंडी चना भाव 6800/6900 रुपये 

गदरवाड़ा मंडी चना भाव 6600/7000 रुपये 


जबलपुर मंडी चना भाव 6650/6750 रुपये 

हरदा मंडी चना भाव 6000/6500 रुपये
मेड़ता सिटी चना भाव 6780 रुपये
वरावल मंडी चना भाव 6350/6700 रुपये 
मंदसौर मंडी चना भाव 6600/6900 रुपये 
पिपरिया मंडी चना भाव 6700/7100 रुपये