जेसीडी डेंटल कॉलेज सिरसा में फ्रेशर्स स्वागत समारोह शुभारंभ का भव्य आयोजन
Grand inauguration of Freshers Welcome Ceremony at JCD Dental College Sirsa
mahendra india news, new delhi
जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा में बी.डी.एस. 2025 बैच के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स वेलकम प्रोग्राम “शुभारंभ” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। यह कार्यक्रम जेसीडी विद्यापीठ की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक परंपराओं का सुंदर प्रतीक रहा।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) जय प्रकाश, महांनिदेशक जेसीडी विद्यापीठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. सुधांशु गुप्ता, रजिस्ट्रार, जेसीडीवी, डॉ. ओमप्रकाश के इलावा जेसीडी विद्यापीठ के सभी संघटक महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, समन्वयक, अधिकारीगण, सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात जननायक चौधरी देवी लाल जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बी.डी.एस. 2025 बैच के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शक्ति नृत्य ने पूरे सभागार को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

मुख्य अतिथि डॉ जय प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि एक आदर्श दंत चिकित्सक बनने के लिए केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता, करुणा, अनुशासन और निरंतर सीखने की भावना भी आवश्यक है। रोगियों के प्रति संवेदनशील रहें, शिक्षकों का सम्मान करें और समाज सेवा को अपना कर्तव्य मानें। यही आपको श्रेष्ठ दंत चिकित्सक बनाएगा।
स्वागत भाषण डॉ. अरिंदम सरकार, प्राचार्य, जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा द्वारा दिया गया। उन्होंने नवागंतुक विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें अनुशासन, समर्पण एवं नैतिक मूल्यों के साथ अध्ययन करने तथा शैक्षणिक के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा। बी.डी.एस. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, युगल नृत्य, एकल गायन तथा ऊर्जावान भांगड़ा की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के विशेष क्षणों में मुख्य अतिथि द्वारा फ्रेशर विद्यार्थियों का परिचय एवं उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट किया गया, जो नए विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक रहा। इसके पश्चात मिस्टर एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप श्री विपुल को मिस्टर फ्रेशर तथा सुश्री मन्नत को मिस फ्रेशर घोषित किया गया। श्री नैतिक को मिस्टर टैलेंट, जबकि सुश्री अपराजिता एवं सुश्री मोनिका को संयुक्त रूप से मिस टैलेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रो. (डॉ.) जय प्रकाश द्वारा प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, रोगी सेवा, व्यावसायिक नैतिकता एवं सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक मंच विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना विकसित करते हैं।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के लिए भोज की व्यवस्था की गई। इस प्रकार “शुभारंभ” कार्यक्रम बी.डी.एस. 2025 बैच के लिए एक यादगार एवं प्रेरणादायक शुरुआत सिद्ध हुआ।
