home page

GRP/RPF सिरसा द्वारा ट्रेन में लावारिस बैग से भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद, सख्त चेकिंग अभियान

 | 
GRP/RPF Sirsa recovered huge quantity of narcotic pills from an unclaimed bag in a train, strict checking drive

mahendra india news, new delhi
GRP/RPF सिरसा द्वारा ट्रेन में नववर्ष के मद्देनजर सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवे  नीतिका गहलोत के कुशल मार्गदर्शन में रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस विशेष सर्च अभियान का नेतृत्व रेलवे पुलिस थाना प्रभारी रणबीर सिंह व और रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहतास कुमार द्वारा किया गया। उनके साथ सब-इंस्पेक्टर मेवा सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सहित पुलिस बल की संपूर्ण टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर व ट्रेनों में गहनता से चेकिंग की।

इसी दौरान गोरखधाम एक्सप्रेस में एक लावारिस पिट्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जब उस बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से नशीली प्रतिबंधित गोलियों के 8 डिब्बे/पत्ते बरामद हुए। इनकी गिनती करने पर ट्रेमाडोल हाइड्रोक्लोराइड नामक दवा की कुल 3900 गोलियां पाई गईं, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित हैं और बिना वैध मेडिकल लाइसेंस के रखना व ले जाना अपराध की श्रेणी में आता है।

रेलवे थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि यह चेकिंग अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और रेलवे के माध्यम से होने वाली नशीली दवाओं की तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें। यह बरामदगी सिरसा रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता, सतर्कता और समन्वित कार्यशैली का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिससे स्पष्ट होता है कि नववर्ष के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं।

WhatsApp Group Join Now