home page

GST सुधार, सरल, पारदर्शी एवं जनहितकारी पहल: सीए आनंद महिपाल

 | 
GST reforms are simple, transparent and a public welfare initiative: CA Anand Mahipal

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी की NDA सरकार ने 22 सितंबर को नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार लागू करके देश की कर प्रणाली में एक नया ऐतिहासिक अध्याय जोड़ा है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन, वन टैक्स के विजऩ को और मज़बूती प्रदान करता है तथा करदाताओं, उपभोक्ताओं और उद्योग जगतकृसभी को प्रत्यक्ष राहत देने वाला है। सीए आनंद महिपाल ने बताया कि पूर्व में लागू मल्टीपल टैक्सेशन व्यवस्था जटिल और बोझिल थी।

BJP सरकार ने पहले चरण में जीएसटी लागू कर पूरे देश में कर प्रणाली को एकीकृत किया। अब 3.0 सरकार ने इस सुधार को और आगे बढ़ाते हुए नेक्स्ट-जेन जीएसटी लागू किया है, जिसके अंतर्गत दैनिक उपभोग की वस्तुएं जैसे तेल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, बिस्किट, नमकीन, बर्तन, सिलाई मशीन आदि पर टैक्स घटाकर केवल 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे देश के करोड़ों उपभोक्ताओं को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा और महंगाई पर नियंत्रण होगा।

उन्होंने बताया कि किसानों की आवश्यक वस्तुओं जैसे ट्रैक्टर, टायर, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और कृषि मशीनरी पर कर दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। यह निर्णय कृषि लागत घटाएगा और किसानों की आय बढ़ाने में सहायक होगा। इसके साथ-साथ हेल्थ और लाइफ  इंश्योरेंस पर GST शून्य प्रतिशत कर दिया गया है। डायलिसिस किट, ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, टेस्ट स्ट्रिप्स आदि पर केवल 5 प्रतिशत कर लगाया गया है। शिक्षा क्षेत्र में टेबलेट्स, मॉनिटर, प्रोजेक्टर एवं अन्य आवश्यक उपकरणों पर भी भारी कटौती की गई है।

WhatsApp Group Join Now

ऑटोमोबाइल और परिवहन क्षेत्र में भी इसका लाभ होगा। पेट्रोल-डीज़ल वाली कारों एवं छोटे वाहनों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है। तीन पहिया वाहन और ई-वाहनों को और प्रोत्साहन दिया गया है, जिससे आम जनता को सस्ती दरों पर वाहन उपलब्ध होंगे। माल परिवहन पर कर कम करने से व्यापारियों और उद्योग जगत को व्यापक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ नीतियां बनाई हैं। नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार उसी दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो कर प्रणाली को और अधिक जनहितकारी, सरल और पारदर्शी बनाता है।