home page

ग्वार के रेट में आया बड़ा उछाल, इस साल में सबसे मंहगे रेट पर बिका ग्वार

 | 
Guar prices have seen a significant jump, with guar selling at its highest price this year
mahendra india news, new delhi

ग्वार के रेट में वीरवार यानि 2026 को एकदम से उछाल आया है। वह भी प्रति क्विंटल एक सौ पचास रुपये का उछाल आया है। अभी ग्वार के रेट में भविष्य के अंदर भी तेजी आने की संभावना है। हरियाणा में सबसे बड़ी अनाज मंडी सिरसा के अंदर ग्वार के रेट 6200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गये हैं। जबकि इससे पहले बुधवार को ग्वार प्रति क्विंटल 6045 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है। इसी के साथ ग्वार के गम में भी तेजी आई है। 

रेट बढऩे की उम्मीद 
खरीफ की माने जाने वाले ग्वार फसल पीछे निकल चुकी है।  अभी नई फसल बिजाई करने में छह से सात माह का समय लग जाएगा। इस दौरान अभी ग्वार के दामों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। 

सिरसा के आढ़ती मुकेश कुमार बंसल ने बताया कि वीरवार को ग्वार के रेट में एकाएक करीबन एक सौ पचास रुपये का उछाल आया है। ग्वार के भाव अभी 6200 रुपये प्रति क्विंटल हो गये हैं। इसके भाव आगे भी बढऩे की उम्मीद है।