ग्वार के रेट में आई तेजी, हरियाणा, राजस्थान की मंडियों में इस रेट से बिका ग्वार

 | 
Increase in the price of guar, guar sold at this rate in the markets of Haryana, Rajasthan
mahendra india news, new delhi

 ग्वार के रेट में एक बार फि से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ग्वार के रेट में दो दिन के अंदर 200 रुपये से 250 रुपये तक उछाल देखने को मिला है। आढ़तियों के मुताबिक आने वाले समय में ग्वार के रेट में और उछाल आ सकता है। खरीफ फसल ग्वार की इस बार बिरानी क्षेत्रों में बरसात की कमी से ग्वार की फसल बहुत ही कम हैं। ग्वार गम के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 

गौरतलब है कि पिछले कई सालों में ग्वार के अंदर ज्यादा तेजी नहीं आई है। जिसके चलते कई लोगों ने ग्वार का स्टॉक भी किया हुआ है। 

राजस्थान की नोहर अनाज मंडी में 2 अगस्त को ग्वार 5424 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है। जबकि दो दिन पहले ग्वार पांच हजार रुपये के करीब बिक रहा था। इसी के साथ राजस्थान की गोलूवाला अनाज मंडी में 5298 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है। हरियाणा की फेमस सिरसा अनाज मंडी ग्वार मंगलवार को करीबन 5200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका।
 

News Hub