home page

जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में गुडिया खेड़ा स्कूल ने पाया प्रथम स्थान

 | 
Gudiya Kheda School secured first place in the district level youth Gram Panchayat competition

mahendra india news, new delhi
 एससीईआरटी हरियाणा के आदेशों की अनुपालना में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट),  डिंग, सिरसा प्राचार्या एवं डीईईओ डा. विजय लक्ष्मी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक आयोजित कर लिया गया है। जानकारी देते हुए डाइट प्रवक्ता डा. विनोद भट्टू ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न खंडों के विद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

परिणामों के अनुसार खंड नाथूसरी चोपटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडिया खेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खंड सिरसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खैरेकां ने द्वितीय स्थान तथा खंड डबवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अबूबशहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता संयोजक एवं डीआरयू विंग प्रभारी डा. अनिल चावला ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता तथा ग्राम पंचायत व्यवस्था की समझ विकसित करना रहा। डाइट डिंग, सिरसा प्रभारी सुरेंद्र सिंह नूनिया ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना, जिम्मेदारी और नेतृत्व कौशल को सशक्त बनाती हैं। वहीं डी आर यू विंग सदस्य डा. अनिल बिश्नोई एवं पवन कनोजिया ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की कामना की।
 

WhatsApp Group Join Now


-जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुडिया खेड़ा की टीम अब कमिश्नरी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनतए शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन तथा विद्यालय प्रशासन की सकारात्मक कार्यशैली का परिणाम है।
डा. अनिल चावला प्रभारी, डीआरयू विंग, डाइट डिंग, सिरसा।