सिरसा क्षेत्र के विकास के लिए हलोपा ने भाजपा को समर्थन दिया है : गोबिंदा कांडा
गोबिंदा कांडा मंगलवार को गांव कुसुंभी में आयोजित सभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों और युवाओं के द्वारा जो भी मांग रखी उसे मौके पर पूरा किया। लोग एक ही बात कह रहे थे कि वे भाग्यशाली है कि उन्हें गोपाल कांडा जैसा विधायक मिला और एक विधायक के साथ दूसरा विधायक भी मिला है जो हर समय जनता की सुनवाई के लिए तैयार रहता है। गोबिंद कांडा ने भाई विधायक गोपाल कांडा को एक बार फिर से आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाने की अपील की ग्रामीणों से ।
वरिष्ठ BJP नेता गोबिंद कांडा के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण ने गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के जयकारे लगाए। उन्हें ढोल नगाड़ों की थाप पर युवा नाचते गाते सभा स्थल तक ले गए। जहां पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने तय किया है कि क्षेत्र के सभी 31 गांवों के श्मशान घाट में मुख्यद्वार, शेड और 11 फुट की भगवान शिव की प्रतिमा का निर्माण करवाया जाएगा। कुसुंभी में शैड का निर्माण पंचायत की ओर से कराया जा रहा है। इस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि इस श्मशान घाट में विधायक की ओर से वाटर कूलर, लाइट और पार्क का निर्माण कराने के साथ-साथ दस बैंच भी लगवाई जाएंगी।
BJP नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा के 31 गांव की ऐसी ढाणियां जहां अभी तक बिजली या पीने का पानी नहीं पहुंचा है, ऐसी ढाणियों में विधायक की ओर से बिजली व पेयजल की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कुसुंभी में 21 लाख रुपये की लागत से पुस्तकालय और 21 लाख रुपये की लागत से जिम का हॉल बनवाया जाएगा। उन्होंने सांझा खाल का निर्माण विधायक की ओर से करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए खाला निर्माण के लिए पाइप विधायक की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
युवाओं ने क्रिकेट किट की मांग की तो गोबिंद कांडा ने क्रिकेट किट देने की घोषणा की। गाँव की जितनी मांग थी गोबिंद कांडा ने सब मांग मोके पर मंजूर कर दिया। गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने कहा की सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने गांवो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य करवाए है। कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। वे कांडा परिवार के आभारी रहेंगे।