हरियाणा के BJP प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को लिखा खत, चुनाव की तारीखों में बदलाव की मांग
Aug 24, 2024, 13:32 IST
| 
मैने पत्र लिख मांग किया हैं कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगो का वोटिंग % बढ़ेगा*
BJP ने Haryana Vidhansabha Election की तारीखों में फेरबदल करने की मांग की है। इसको लेकर BJP के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजी है।
जिसमें उन्होंने चुनाव की तारीखों में बदलाव के लिए Weekend में 4 छुटि्टयां और बिश्नोई समाज का बड़ा धार्मिक कार्यक्रम कारण बताया है।
वहीं इसके पीछे BJP का वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर माना जा रहा है। BJP का मानना है कि जब-जब Voting प्रतिशत गिरता है तो उन्हें नुकसान होता है।
चुनाव आयोग ने 16 अगस्त को Haryana में Election का ऐलान किया था। 1 अक्टूबर को वोटिंग और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।
चुनाव आयोग को लिखे लेटर की कॉपी