home page

HARYANA सीएम फ्लाइंग टीम का हिसार में बीज, खाद व कीटनाशक कंपनियों पर औचक निरीक्षण, कई कंपनियों में अनियमितताएं मिली, जारी किए कारण बताओ नोटिस

 | 
Haryana CM Flying Team conducts surprise inspection of seed, fertilizer and pesticide companies in Hisar, irregularities found in many companies, show cause notices issued
 Mahendra india news, new delhi

HARYANA CM फ्लाइंग टीम हिसार ने हिसार में विभिन्न बीज, फर्टिलाइजर व कीटनाशक कंपनियों के गोदामों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कंपनियों में अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर कृषि विभाग की ओर से संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व CM फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग की गुण नियंत्रण निरीक्षक डॉ. प्रियंका तथा एएसआई सुरेंद्र, ईएसआई कृष्ण, एचसी विजय भी टीम में शामिल रहे।

CM फ्लाइंग रेंज इंचार्ज सुनैना ने बताया कि हिसार में कुछ कीटनाशक व फर्टिलाइजर कंपनियों द्वारा नियमों की अनदेखी और अनियमितताएं बरतने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सोमवार को शांति फर्टिलाइजर एंड केमिकल, हिसार का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर सी एंड एफ मालिक नीतीश तायल की मौजूदगी में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परिसर में कई गोदाम हैं, जिन्हें अलग-अलग कंपनियों को किराए पर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान यहां 11 कीटनाशक व फर्टिलाइजर कंपनियां तथा 6 बीज कंपनियां पाई गईं, जो अपने-अपने उत्पादों का भंडारण व बिक्री कर रही थीं। टीम द्वारा इन कंपनियों का रैंडम निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुमिटोमो कंपनी के गोदाम में रखे स्टॉक का स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया गया, लेकिन मिलान सही नहीं पाया गया। अनियमितता बरतने पर कृषि विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

WhatsApp Group Join Now

इसी तरह लाइफ साइंस कॉरपोरेशन कंपनी के गोदाम का निरीक्षण किया गया, जहां भी स्टॉक व रजिस्टर में कई प्रकार की अनियमितताएं सामने आईं। इस पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इसके पश्चात टीम ने हिसार स्थित खुराना एग्रो एजेंसीज पर भी औचक निरीक्षण किया। यहां सी एंड एफ संचालक सचिन खुराना की मौजूदगी में जांच की गई। निरीक्षण में यहां 7 फर्टिलाइजर व पेस्टीसाइड कंपनियां तथा 4 बीज कंपनियां पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान सुमिटोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड के गोदाम में स्टॉक का मिलान किया गया, लेकिन दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान नहीं हो पाया। इसी प्रकार सायाजी सीड्स कंपनी के गोदाम तथा सीसीबा क्रॉप साइंस कंपनी के गोदाम जांच की गई, जहां दोनों ही कंपनियों में स्टॉक रजिस्टर व गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का मिलान नहीं पाया गया।

उपरोक्त तीनों को अनियमितता बरतने पर कृषि विभाग की गुण नियंत्रण निरीक्षक DR. प्रियंका द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही, एक कंपनी के कीटनाशक दवाइयों के तीन सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

CM फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने कहा कि HARYANA सरकार के सख्त निर्देश हैं कि सभी बीज, फर्टिलाइजर व कीटनाशक कंपनियां कृषि विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पूरी तरह पालन करें। गोदामों में रखा स्टॉक स्टॉक रजिस्टर के अनुरूप होना चाहिए तथा गोदाम साफ-सुथरे व मानकों के अनुरूप हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ताकि किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध हो सके और फसलों की पैदावार में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।