Haryana: CM सैनी से पढ़वा दी 'हुड्डा सरकार' के कामों की लिस्ट, DPRO को किया Suspend, जानें पूरा मामला

 | 
Haryana: CM सैनी से पढ़वा दी 'हुड्डा सरकार' के कामों की लिस्ट, DPRO को किया Suspend, जानें पूरा मामला

Breaking News : Haryana के CM नायब सिंह ने गुरुवार की देर शाम जिला सूचना एंव लोक संपर्क अधिकारी (DPRO) को सस्पेंड कर दिया है। खबरों की मानें, तो DPRO ने Haryana की पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की List मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दी थी। जिसके बाद डीपीआरओ पर ये कार्रवाई हुई है।  

जानकारी के मुताबिक, CM नायब सैनी ने फतेहाबाद की रैली में प्रदेश की BJP सरकार की ओर से करवाए गए विकास कार्यों की सूची मंच से पढ़ी। इसमें कई विकास कार्य ऐसे थे, जो काफी समय पहले पूरे हो गए थे और उन कामों को पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में ही करवाया गया था। विकास कार्यों की List CM को जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय से ही पहुंचाई गई थी। 

क्या कहा था CM सैनी ने फतेहाबाद में 

खबरों की मानें, तो CM सैनी ने कहा था कि फतेहाबाद शहर में बनाई गई मल्टीपर्पज पार्किंग को बीजेपी सरकार ने बनवाया है। मगर, यह पार्किंग हुड्डा सरकार में बनी थी। इसी तरह CM ने कहा कि फतेहाबाद में नए बस स्टैंड के निर्माण का कार्य चल रहा है, जबकि बस स्टैंड का उद्घाटन हुए दो साल हो चुके हैं। 

WhatsApp Group Join Now

48 घंटे में सौंपी जाएगी Report 

कहा जा रहा है कि मुख्य सचिव ने उपायुक्त फतेहाबाद को जांच करने और दोषी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने को कहा है। 48 घंटे में मंडलायुक्त हिसार के माध्यम से Report देने का निर्देश दिया गया। इसमें बताया जाएगा कि गलत जानकारी कैसे भेजी गई।

News Hub