हरियाणा में बेटी ने प्रेमी संग मिलकर उतारा मां को मौत के घाट, पहले नशीला पदार्थ देकर किया बेहोश फिर दबाया गला
हरियाणा के नूंह जिले में एक विवाहिता ने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपनी 45 वर्षीय मां की हत्या कर दी। विवाहिता ने पहले मां रुकसाना को नशीली चीज पिलाई और फिर बेहोश होने पर आशिक संग संबंध बनाए। जब मां को होश आया तो उसने विरोध किया लेकिन तीनों ने मिलकर तकिए से गला दबाकर रुकसाना की हत्या कर दी।
हत्या के बाद दी मौसी को सूचना
रुकसाना को मौत के घाट उतारने के बाद आशिक वहां चले गए और विवाहिता बेटी ने अपनी मौसी को फोन कर अपनी मां की मौत की खबर दी। फोन पर बेटी ने ऐसे बात कि जिससे लगे की ये हत्या नहीं बल्कि हादसा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भिजवा दिया।
आज होगा मेडिकल परीक्षण
मृतक रुकसाना के देवर नेमान की शिकायत पर पुलिस ने अलालपुर गांव के निवासी जावेद और उसकी प्रेमिका व दो तीन अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतका के शव को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए नूंह के अस्पताल मे ंरखवाया है।
मुस्कान के पहले से थे अवैध संबंध
पुलिस को दी शिकायत में नोमान ने बताया कि उसका बड़ा भाई इजहार एक ट्रक ड्रावर है। उसकी बेटी जिसकी उम्र 20 वर्ष है। 5 दिन पहले मुस्कान की शादी पास गांव मलाई में की गई थी। शिकायत में जावेद के मुस्कान से अवैध संबंध थे।