home page

हरियाणा के DGP अजय सिंघल का निर्देश, प्रदेश में लापता बच्चियों को ढूंढने के लिए चलेगा विशेष अभियान

 | 
Haryana DGP Ajay Singhal directs that a special campaign will be launched to find missing girls in the state
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के पुलिस महानिदेशकअजय सिंघल ने हरियाणा में लापता बच्चियों को ढूंढऩे के लिए विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया गया। डीजीपी अजय सिंघल ने राज्य स्तरीय बैठक में जिलों में बच्चियों के लापता होने से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया और प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे विस्तृत डेटा तैयार करें।

विशेष टीमें गठित करने के आदेश 
पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने सभी प्रदेश में जिलों के एसपीको विशेष टीमें गठित कर बच्चियों को प्राथमिकता के आधार पर ढूंढने का आदेश दिया है। कानून व्यवस्था को लेकर रोडमैप सांझा करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि ढाबों पर अवैध हथियार लेकर घूमने वालों, ट्रैफिक जाम की परेशानी, अवैध शराब कारोबार, नशा तस्करी, गैंग्स्टरों की गतिविधियों, प्रापर्टी अपराधों तथा अपराध की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जाए। इसी के साथ ही उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने, क्षमता निर्माण, तकनीकी दक्षता बढ़ाने और फील्ड स्तर पर सक्रिय पुलिसिंग को प्राथमिकता देने पर बल दिया।

इस मीटिंग मेंं एडीजीपी हरदीप दून, एडीजीपी सीआइडी सौरभ सिंह, एडीजीपी अमिताभ ढिल्लो और आइजी राकेश आर्य के अलावा सभी पुलिस आयुक्त, रेंज आइजी, पुलिस अधीक्षक और एसटीएफ अधिकारियों सहित करीब 700 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

WhatsApp Group Join Now