Haryana Electricity Bills: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब होगा ये काम
May 29, 2024, 09:17 IST
| 
Haryana Electricity Bills: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई निगम के पंचकूला स्थित कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच द्वारा 30 मई, 2024 (वीरवार ) को सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक की जाएगी।
निगम के प्रवक्ता ने बताया कि यह सुनवाई कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इन समस्याओं में मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।