home page

हरियाणा ने सेमीफाइनल मुकाबले में 20-05 अंक से छत्तीसगढ़ टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

 | 
news
mahendra india news] new delhi 
पहले महिला सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली ने 15-12 अंक से हिमाचल प्रदेश 
टीम को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने 20-05 अंक से छत्तीसगढ़ टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और इस सेमीफाइनल मैच के निर्णायक अधिकारी अंकित चौधरी उत्तरप्रदेश और आदर्श उपाध्याय दिल्ली रहे।


फाइनल मुकाबले 10 जनवरी को खेले जाएंगे।

पुरुष वर्ग में विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर, हिमाचल प्रदेश ,दिल्ली और उत्तरप्रदेश की टीम सेमीफाइनल में
पहुंची और महिला वर्ग हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ की टीमों ने अनुभवी खेल प्रदर्शन करते हुए अपने अपने राज्यों की टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित विवेक विश्वविद्यालय में 7 जनवरी 2026 से लेकर  10 जनवरी 2026 तक दूसरी नेशनल सीनियर पुरुष एवं महिला सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का संयुक्त संचालन स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश स्पीड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।


अमित मान महासचिव स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप पुरुष वर्ग क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तरप्रदेश ने राजस्थान को 24-16 अंक से हराया, दिल्ली ने हरियाणा को 31-04 अंक से शिकस्त दी, विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर ने उत्तराखंड को 18-13 अंक से परास्त किया और हिमाचल प्रदेश ने गोपी अकेडमी उत्तरप्रदेश को 31-25 अंक से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया।

WhatsApp Group Join Now


महिला वर्ग क्वार्टर फाइनल मैच में दिल्ली ने उत्तरप्रदेश को 31-04 अंक से परास्त किया, छत्तीसगढ़ ने गोपी अकेडमी को 20-05 अंक से हराया, हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 04-08 अंक से हराकर जीत दर्ज की और हरियाणा ने उत्तराखंड को 23-01 अंक से परास्त कर सेमीफाइनल मुकाबले के लिए स्थान बनाया।

स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में चीफ रेफरी चेयरपर्सन पंकज शर्मा,रोहित सिंह टैक्निकल कमेटी चेयरमैन,वाइस चेयरमैन प्रकाश मिश्रा, आर्गनाइजेशन सेकेट्री विवेक गिरी, दिल्ली सेकेट्री पुनित डबास,चीफ जज मनीष मीना और उत्तरप्रदेश महासचिव पप्पल गोस्वामी ने सभी टीम के खिलाड़ियों से मैच के दौरान परिचय करते हुए अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।