Haryana: हरियाणा सरकार का हिसार वासियों को बड़ा तोहफा, 72 करोड़ की 13 परियोजनाओं की सौगात
6 परियोजनाओं का उद्घाटन
हिसार में 72 करोड़ की लागत से तैयार परियोजनाओं में 701.66 लाख रुपए की लागत से बरवाला ब्रांच में पुल, 1354.12 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा रोड, 658.61 लाख रुपए की लागत से सीसर से भाटोल रोड, 2781 लाख रुपए की लागत से 15 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और 238.08 लाख रुपए की लागत से मेंहदा गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की इमारत और 268.9 लाख रुपए की लागत से जींद-बरवाला-अग्रोहा-आदमपुर रोड को तैयार किया गया है।
7 परियोजनाओं का शिलान्यास
गांव सातरोड कलां में पीएचसी, एसडीएच बरवाला में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) , सिविल अस्पताल हांसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और मंगाली में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, सीसवाल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, आदमपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट और बेरी अकबरपुर गांव में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के स्कूल व छात्रावास भवन को तैयार किया जाएगा।