Haryana Govt Employees: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए Good News, सैनी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान
Haryana Govt Employees: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को लेकर अच्छी खबर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर 24 हजार नई भर्तियों के बावजूद किसी कच्चे कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। क्योंकि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही थी कि कौशल रोजगार निगम को भंग किया जा सकता है।
इस बीच हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) को भंग नहीं किया जाएगा। पहले के मुकाबले और बेहतर तरीके से इसका संचालन किया जाएगा।
इससे प्रदेश के और भी लोगों कौ नौकरी का मौका मिल सकेगा। एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती हुए एसएसटी अध्यापकों की नौकरी भी सुरक्षित रहेगी। अफवाहों पर विराम लगाते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा हरियाणा की जनता को गुमराह करने के लिए इस तरह का झूठ फैलाया जा रहा है।