Haryana Happy Card: हरियाणा में स्कूली बच्चों की मौज, सैनी सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
Jul 4, 2024, 21:29 IST
| 
इसका लाभ हरियाणा के सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों के बच्चों को फायदा मिलेगा। प्रदेश सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग को विद्यार्थियों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि योजना को जल्द लागू किया जा सके। बता दें कि हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है।
इसके जरिए परिवार के सभी सदस्य सरकारी बसों में प्रति वर्ष 1000 किमी की यात्रा फ्री में कर सकते हैं। लेकिन अब सरकार ने स्कूली बच्चों को भी हैप्पी कार्ड देगी। 10वीं और 12वीं में 60℅ नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनेगा और ये बच्चे रोडवेज की बसों में 500 KM तक फ्री यात्रा कर सकेंगे।