home page

हरियाणा में बेरहमी से युवक की हत्या, खेत के कोठे में हुथा विवाद, तेजधार हथियार से उतारा मौत के घाट

हरियाणा के सोनीपत में व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के हरसाना गांव के खेतों में बने एक कोठे में मजदूरों के बीच झगड़ा हुआ था।
 | 
मौत


हरियाणा के सोनीपत में व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के हरसाना गांव के खेतों में बने एक कोठे में मजदूरों के बीच झगड़ा हुआ था। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया


खेत के कोठे व आसपास छानबीन करते हुए पुलिस व फोरेंसिक टीम।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पानीपत के जुरासी गांव के रहने वाले भल्ला के तौर पर हुई है। उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के वार मिले हैं। पुलिस के अनुसार उसे बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। हत्या के बाद साथी मजदूर फरार है। पुलिस उसके बारे में पता लगा रही है।