HARYANA NEWS, एडीजीपी की मौत मामले में पत्नी का बड़ा एक्शन: डीजीपी और एसपी के खिलाफ दी ये शिकायत
mahendra india news, new delhi
हरियाणाा प्रदेश के अंदर एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या केस में नया मोड़ आया है। इस मामले में उनकी पत्नी आईएएस अमनीत पी. कुमार ने हरियाणा प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित घर में निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया था।
जानकारी के अनुसार आईएएस अमनीत पी. कुमार ने बुधवार को सेक्टर-11 थाना चंडीगढ़ में भेजी गई लिखित शिकायत में डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 108, भारतीय न्याय संहिता 2023 व एससी-एसटी एक्ट) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।
आईएएस अमनीत कुमार ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके पति को सालों तक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न और भेदभाव का सामना करना पड़ा। शिकायत में बताया गया है कि एडीजीपी पूरन कुमार की मौत एक साधारण आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित उत्पीड़न और प्रताड़ना का रिजल्ट है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उनके पति ने अपने सुसाइड नोट में भी इन अधिकारियों के नाम दर्ज किए हैं।
अमनीत ने कहा मेरे पति के दर्द को न तो उन्होंने छिपाया और न ही यह किसी से अनजाना था। उन्होंने कई बार लिखित रूप से शिकायतें दीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आईएएस अमनीत पी. कुमार ने शिकायत में कहा कि अब एक पत्नी और मां के रूप में वह न्याय की मांग कर रही हैं ताकि उनके पति को इंसाफ मिल सके।
आज होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार आईजी पुष्पेंद्र कुमार और एसएसपी कन्वरदीप कौर बुधवार को सेक्टर-11 स्थित एडीजीपी पूरण कुमार के आवास पर पहुंचे और मृतक की पत्नी से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एडीजीपी पूरण कुमार का पोस्टमार्टम उनकी बेटी के विदेश से लौटने के बाद आज गुरुवार को किया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार होगा।
