home page

Haryana News: हरियाणा में गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैनी सरकार बांटेगी इतने हजार प्लॉट

 | 
Haryana News: Big news for the poor in Haryana, Saini government will distribute so many thousand plots

mahendra india news, new delhi
सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने गरीबों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को घर देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री सैनी के अनुसार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पहले चरण में 14 शहरों में ड्रॉ के माध्यम से 15,200 प्लॉट बांटे जाएंगे।

अब हरियाणा में होगा सबका अपने घर का सपना पूरा
 सीएम सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा में हर गरीब का अपने घर का सपना पूरा होगा। इस स्कीम के तहत पहले चरण में 14 शहरों में ड्रा के माध्यम से 15,200 प्लॉट बांटे जाएंगे।

इन शहरों में निकलेगा ड्रॉ
पहले चरण के तहत हरियाणा के चरखी दादरी, झज्जर, सिरसा, फतेहाबाद, जुलाना, पिंजौर, महेंद्रगढ़, सफीदों, गोहाना, जगाधरी, रेवाड़ी के आवेदकों को ड्रॉ के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि ड्रॉ उन्हीं का खुलेगा, जिन्होंने फरवरी 2024 में प्लॉट की बुकिंग की थी। 

इसके अलावा हरियाणा के पलवल और रोहतक में सिर्फ घुमंतु जाति, विधवा और अनुसूचित जाति के आवेदकों के ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसमें भी फरवरी के बुकिंग करने वालों का ही ड्रॉ निकाला जाएगा।

जानें आवेदन की प्रक्रिया
हरियाणा सरकरा ने ऑफिशियल वेबसाइट hfa. haryana.gov.in  जारी की है। इस वेबसाइट के जरिए आप इस स्कीम से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now