home page

Haryana News : हरियाणा के सिरसा में यहां प्लांट खरीद रहे हैं तो हो जाए सावधान, अवैध कलोनियों की लिस्ट हुई जारी

 | 
 Haryana News : हरियाणा के सिरसा में यहां प्लांट खरीद रहे हैं तो हो जाए सावधान, अवैध कलोनियों की लिस्ट हुई जारी 
Haryana News : हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त आर.के. सिंह ने बताया कि सिरसा शहर के आसपास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। भू-माफियाओं द्वारा काटी जाने वाली इन कॉलोनियों में कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से बचें ताकि उनकी मेहनत की कमाई का पैसा खराब न हो। जिला प्रशासन द्वारा कुछ खसरा नंबर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें आमजन प्लाट खरीदने से बचें। 

सिरसा के उपायुक्तआरके सिंह ने बताया कि सिरसा शहर के साथ लगते गांव शाहपुर बेगू के खसरा नंबर 78//8, 9, 12, 13, गांव कंगनपुर के खसरा नंबर 55//23/2, 24/1, 24/2, 25, 71//3/1, 3/2, 4/1, 4/2, 5, 6, 7/1, 8/1, 8/2, 39//2, 3/2, 8, 9, 12/1, 13, गांव खाजा खेड़ा के खसरा नंबर 78//9/2, 11/2, 20/1, 26//2/2, 54//12, 13, 18/1, 19 पर प्लांट न खरीदें। 

गांव फुलकां, 1//22/2, 22/1एमआईएन, 23/1/1, 23/1/2/1, 7//2/2, 3/1/1, 8/2/2, 9/1, 12/1/2, 13/1, 3/1/2/1, 8/2/1/2, 12/2/1, 12/2/2, 13/2/1, गांव शमशाबाद में खसरा नंबर 120//12, 13, 14, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 122//3, 8/1, सिरसा के खसरा नंबर 609, खैरपुर के खसरा नंबर 106//8/2, 9 में प्लॉट न खरीदें।