home page

हरियाणा प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए सुनहरी मौका, नये वर्ष 2026 में होंगी 30 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां

 | 
Haryana offers a golden opportunity for youth to secure government jobs; more than 30,000 vacancies will be filled in the new year 2026
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश सरकार की नायब सैनी सरकार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी देने की घोषणा की हुई है। प्रदेश सरकार का ये भी दावा है कि प्रदेश में युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरी दी जा रही है। अब इसी कड़ी में आने वाले वर्ष 2026 में युवाओं को नौकरी दी जाएगी। 


हरियाणा प्रदेश में नववर्ष 2026 में 30 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां होंगी। जानकारी के अनुसार तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से लेकर प्रथम और द्वितीय श्रेणी के रिक्त पदों को भरने की तैयारी है। 

बता दें कि वर्तमान में विभिन्न श्रेणियों के 17 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अन्य पदों को लिए जल्द ही भर्ती विज्ञापन जारी कर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 

आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब CET की मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ है। इसी के साथ ही चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए अलग से सीईटी आयोजित कराया जाएगा। 

हरियाणा प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से सभी विभागों और बोर्ड-निगमों को रिक्त पदों को भरने के लिए मांगपत्र भेजने के लिए निर्देशित किया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now