home page

हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा हरियाणा में ओलंपिक एवं कॉमनवेल्थ मे शामिल खेलों पर विशेष फोकस

 | 
Haryana Olympic Association has a special focus on Olympic and Commonwealth Games in Haryana
 mahendra india news, new delhi

हरियाणा ओलंपिक संघ ने ओलंपिक 2026, कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 और एशियाई खेलों में हरियाणा के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसी को लेकर हरियाणा ओलंपिक संघ ने प्रदेश की खेल संरचना को अधिक टारगेट आधारित बनाने के उद्ेश्य से विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गये हैं। 

जानकारी के अनुसार बता दें कि जारी एडवाईजरी प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों , खेल अधिकारियों व प्रदेश खेल संघ व खेल नर्सरियों पर लागू होगी। एडवाईजरी में अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि अपने बच्चों को उन्ही खेल विधाओं की और प्रोत्साहित करें जो ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों की अधिकारिक सूची में शामिल है। इससे शुरूआती स्तर पर खिलाडिय़ों को सही दिशा मिलेगी। 


हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल ने कहा कि मिशन ओलंपिक 2036 को ध्यान में रखते हुए हरियाणा में अब ओलंपिक एवं कॉमनवेल्थ मे शामिल खेलों पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि हमारे युवा खिलाडय़िों को शुरुआत से ही स्पष्ट मार्गदर्शन, बेहतर संसाधन और सही दिशा मिल सके।

WhatsApp Group Join Now


मिट्टी से मेडल तक की इस यात्रा में हरियाणा के ग्रामीण आँचल में छुपी हर प्रतिभा के लिए हमारी प्राथमिकता है।
संघ की यह नीति न केवल खिलाडय़िों के भविष्य को सुरक्षित रखने मे सहायक होगी बल्कि इससे हमारे खिलाड़ी राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलवाएँगे।