home page

हरिद्वार में HARYANA के खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन, फैडरेशन कप-2025 में जीते 21 पदक

 | 
Haryana players performed brilliantly in Haridwar, won 21 medals in Federation Cup-2025

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित हंैड टू हंैड फाइटिंग स्पोट्र्स फैडरेशन कप-2025 में हंैड टू हंैड फाइटिंग स्पोट्र्स एंड वेल्फेयर एसोसिएशन, हरियाणा की ओर से भाग लेने वाली हरियाणा टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइटिंग इवेंट और सेल्फ डिफेंस स्पर्धाओं में कुल 21 पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

फाइटिंग इवेंट में 12-13 आयु वर्ग के सिरसा से अमृतबीर सिंह (62 किग्रा) और कार्तिक शर्मा (67़ किग्रा) तथा 14-15 आयु वर्ग के धन्वंतरी (41 किग्रा) ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं 16-17 आयु वर्ग में फरीदाबाद के दीपांशु (48 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीतकर टीम की उपलब्धि को और मजबूत किया।


इसी स्पर्धा में 12-13 आयु वर्ग के वंश (44 किग्रा), 14-15 आयु वर्ग के सिरसा के प्रिंस (67 किग्रा) और फरीदाबाद के यश (57 किग्रा), 16-17 आयु वर्ग के रोहित (67 किग्रा) के साथ-साथ 16-17 महिला वर्ग में जया (44 किग्रा) और नम्रता (41 किग्रा) ने रजत पदक जीतकर हरियाणा का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा 12-13 आयु वर्ग में सिरसा के सहज शर्मा (52 किग्रा) और विश्व (52 किग्रा), 14-15 आयु वर्ग में हिसार से कार्तिक (73 किग्रा), फरीदाबाद के अभय (57 किग्रा), सिरसा के नवजोत सिद्धू (41 किग्रा) और भिवानी के विनय कुमार (48 किग्रा) तथा 16-17 आयु वर्ग में सिरसा के सुखदेव सिंह (48 किग्रा) और युवराज (48 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर टीम की सफलता में अह्म योगदान दिया। फरीदाबाद के प्रिंस चौधरी (57 किग्रा) ने भी 14-15 आयु वर्ग में भाग लेकर टीम का हौंसला बढ़ाया। सेल्फ डिफेंस स्पर्धा में 16-17 आयु वर्ग के युवराज (55 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किया,

WhatsApp Group Join Now

जबकि जुझार सिंह (80़ किग्रा) और दिलराज सिंह (70 किग्रा) ने कांस्य पदक जीतकर हरियाणा के पदक खाते को और मजबूत किया। इस प्रतियोगिता में जुझार सिंह ने न केवल खिलाड़ी के रूप में पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर रेफरी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ निभाई, जो संघ और प्रदेश के लिए गर्व की बात रही। इस अवसर पर हंैड टू हंैड फाइटिंग स्पोट्र्स एंड वेल्फेयर एसोसिएशन, हरियाणा की अध्यक्ष अनीता सैनी ने कहा कि यह सफलता खिलाडिय़ों की मेहतन के साथ-साथ हमारे कोचों की सही मार्गदर्शन और रणनीतिक तैयारी का भी परिणाम है।

कोचों ने सीमित समय और संसाधनों में खिलाडिय़ों को तकनीकी, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया, जिसका परिणाम आज राष्ट्रीय मंच पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि संघ द्वारा भविष्य में भी कोचों और खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि हरियाणा के खिलाड़ी निरंतर उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।

टीम कोच सुरजीत सिंह व राजकुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि खिलाडिय़ों ने हर मुकाबले में तकनीक, धैर्य और साहस का शानदार प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। संघ की ओर से सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया गया।