Haryana Police Encounter: हरियाणा पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गैंगस्टर मारे गए

 | 
Haryana Police Encounter: हरियाणा पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, हिमांशु भाऊ गैंग के तीन गैंगस्टर मारे गए


Haryana Police Encounter: हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार की शाम को सोनीपत के खरखौदा इलाके में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को ढेर कर दिया है। तीनों ही बदमाश कई वारदातों में शामिल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक रात के समय पुलिस और बदमाशों की खरखौदा के पास मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीनों ही मारे गए हैं। 

रोहतक बाईपास स्थित छिन्नौनी रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही एसटीएफ सोनीपत और न्यू दिल्ली रेंज आरके पुरम की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार रात करीब नौ बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। वहीं न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश छिन्नौनी रोड से आने वाले हैं। पुलिस को उनके पास हथियार होने की सूचना थी। 

WhatsApp Group Join Now

इसी बीच पुलिस ने रोहतक बाईपास के पास नाका लगा दिया। कुछ देर बाद सफेद रंग की कीया गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाश गोलियां लगने से घायल हो गए।

पुलिस फायरिंग में घायल तीनों बदमाशों को पुलिस जवानों ने खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बदमाशों की पहचान हिसार गांव खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। 

पुलिस मामले में जांच कर रही है। तीनों हिसार में  व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने और शराब कारोबारी की मुरथल में हुई हत्याकांड के मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

News Hub