हरियाणा के एएसआई संदीप लाठर के लिए पुलिसकर्मियों ने परिवार को सौंपे एक करोड़ रुपये
हरियाणा प्रदेश में पुलिस के एएसआइ संदीप लाठर सुसाइड केस में पीड़ित परिवार के लिए पुलिस कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश में तत्कालीन डीजीपी ओपी सिंह की अपील के बाद पुलिस कर्मचारियों की ओर से एक करोड़ रुपये जुटाए गए। यह एक करोड रुपये की राशि संदीप लाठर के स्वजनों को सौंप दी गई है।
गौरतलब है कि एएसआइ लाठर ने 14 अक्टूबर को लाढ़ौत गांव में सुसाइड कर लिया था। इस सुसाइड से पहले संदीप ने दिवंगत आइपीएस वाई पूरन कुमार पर जातिगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस केस में रोहतक में पुलिस ने एक केस भी दर्ज किया है, इसकी जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार सूत्रों ने बताया कि संदीप के परिवार को कुल मिलाकर करीबन एक करोड़ रुपये मिले हैं। हाल ही में 54 लाख रुपये के चेक परिवार को सौंपे गए, जबकि बाकी की राशि सीधे पारिवारिक सदस्यों के खातों में जमा की गई या अलग-अलग मौकों पर दी गई।
दरअसल, एएसआइ संदीप लाठर के सुसाइड के बाद हरियाणा पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से आर्थिक सहायता देने की अपील की थी। इसको लेकर अक्टूबर में पुलिस विभाग की ओर से एक आधिकारिक लेटर भी जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि,
रोहतक एसपी कार्यालय के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर एक ईमानदार अधिकारी थे और उनके परिवार मां, पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा को सहायता की आवश्यकता है क्योंकि 2 बच्चे नाबालिग हैं। प्रदेश सरकार ने संदीप की विधवा पत्नी को एमडीयू के कैंपस स्कूल में स्नातकोत्तर शिक्षक की जॉब देने का भी ऐलान किया है।
