home page

हरियाणा के प्रभनूर ने OMG बुक ऑफ रिकॉडर्स में दर्ज करवाया नाम

 | 
Haryana's Prabhnoor gets his name registered in OMG Book of Records
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा शहर निवासी दीपक कुमार के 13 साल के बेटे प्रभनूर ने अपनी काबिलियत से रूबिक क्यूब गेम से 20 से कम सेकेंड में 111 स्थानों का पजल सॉल्व करने का विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है। OMG बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रभनूर को मैडल और सर्टिफिकेट देकर स मानित किया। बेटे प्रभनूर की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है और परिजनों को रिश्तेदारों व परिचितों से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।


शौकिया तौर पर शुरू किया था रूबिक क्यूब खेल:
प्रभनूर के पिता दीपक कुमार ने बताया कि उनका बेटा फिलहाल सेंट जोसेफ स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र है। पढ़ाई में होनहार होने के साथ-साथ वह क्रिकेट व चेस का भी शौकीन है। दीपक कुमार बताते हंै कि प्रभनूर पिछले करीब 6 माह से कोच राकेश फुटेला के पास प्रशिक्षण भी ले रहा था। शुरुआत में वह शौकियन तौर पर यह गेम खेला करता था, लेकिन धीरे-धीरे रूचि बन गया और वह गेम के प्रति समर्पित हो गया। 

जब उसने इस गेम को चैलेंज के रूप में लिया तो इसे कम से कम समय में सॉल्व करने की ठान ली थी। जिसके लिए उसने दिन रात मेहनत की। जब उसे जानकारी मिली कि विश्व भर में जूनियर रूबिक क्यूब हल करने की प्रतियोगिता होने वाली है, जिसके बाद उसने इस प्रतियोगिता में अपना भी नाम दर्ज कराया।

WhatsApp Group Join Now

जहां विश्व भर से सैकड़ों प्लेयर के बीच ऑनलाइन मुकाबला कराया गया। इन सभी को ऑनलाइन पजल दिखाया गया, इन्हें पजल सॉल्व करने के लिए जो समय दिया गया, प्रभनूर ने सिर्फ और सिर्फ 20 सेकेंड से कम समय में सॉल्व कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। माता अंजू बाला का कहना है कि वर्तमान में एक तरफ  जहां बच्चे मोबाइल गे स और यूट्यूब में बिजी रहते हैं। वहीं बेटे प्रभनूर ने इस उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर परिजनों को गौरवांवित किया है।