home page

Haryana Property Rates: हरियाणा के इस शहर में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, दिल्ली-गुरुग्राम के बिल्कुल है करीब

 | 
 Haryana Property Rates: हरियाणा के इस शहर में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, दिल्ली-गुरुग्राम के बिल्कुल है करीब
Haryana Property Rates: हरियाणा के कई शहरों में जमीनों के रेटों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है वहीं हरियाणा के सभी जिलों में नये कलेक्टर रेटों को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन सभी जिलों में सुझाव और आपत्तियां मांगी गई है।

पलवल में 25 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ाने की तैयारी है। कृषि भूमि में 10 से 12, रेजिडेंशल में 10 से 20 और कमर्शल एरिया में 15 से 25 प्रतिशत तक सर्कल रेट बढ़ सकते हैं। नए रेट एक मई से लागू होंगे। 

पलवल शहर में सबसे पॉश और नैशनल हाइवे के आगरा चौक पर व्यावसायिक जमीन का सर्कल रेट 42 हजार रुपये प्रति गज से बढ़ाकर 50 हजार 400 रुपये प्रति वर्गगज किया गया है। 

आगरा चौक पर रिहायशी जमीन का सर्कल रेट 14 हजार 400 से लेकर 16 हजार 500 रुपये वर्गगज है। आगरा चौक से अलावलपुर चौक तक व्यावसायिक जमीन 54 हजार 50 रुपये प्रति वर्गगज प्रस्तावित सर्कल रेट है। 

डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के आसपास रिहायशी जमीन 20 हजार 700 रुपये वर्गगज और कमर्शल जमीन 27 हजार 500 रुपये वर्गगज सर्कल रेट है। अनाज मंडी में 46 हजार 200 रुपये, बस स्टैंड पर 41 हजार 800 रुपये, कमिटी चौक पर 71 हजार 500 रुपये और सिविल अस्पताल के पीछे कमर्शल जमीन के 28 हजार 600 रुपये वर्गगज के रेट प्रस्तावित किए हैं।

15 तक दे सकेंगे सुझाव

2024-25 के सर्कल रेट (कलेक्टर रेट) जिले की वेबसाइट https://palwal.gov.in/ पर अपलोड कर दिए गए हैं। एक मई से प्रस्तावित सर्कल रेट लागू करने का प्रस्ताव है।