home page

हरियाणा रोडवेज की मिनी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

 | 
  हरियाणा रोडवेज की मिनी बस पलटी, बड़ा हादसा टला

mahendra india news, new delhi

 सिरसा से जमाल-कुतियाना जा रही हरियाणा रोड़वेज की मिनी बस किसी वाहन को साईड देते समय अचानक गांव गुडिया खेड़ा और ढूकड़ा के बीच खेतों में पलट गई। बस पलटने से कोहराम मच गया। बस में लगभग 25 से 30 सवारियां बताई जा रही है। गनिमत यह रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। ड्राइवर को हल्की चोट लगी जिसे सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर डायल 112 की गाड़ी और जमाल पुलिस चौकी इंचार्ज रामकुमार भी दलबल के साथ पहुंचे। बताया जा रहा है कि चालक शमशेर सिंह व परिचालक मंजीत सिंह सवारियों को लेकर हरियाणा रोड़वेज की मिनी बस शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सिरसा से सवारियों को लेकर जमाल-कुतियाना जा रहे थे।

बस में लगभग 25से 30 सवारियां सवार थी। रोडवेज की बस जब गांव गुडिया और ढूकड़ा के बीच पहुंची तो किसी निजी वाहन को साइड देने लगी इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर करीब 4 फूट नीचे खेतों में नीचे उतर कर पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में शौर मचा दिया। शौर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सवारियों को बाहर निकाला। इसी दौरान लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर हरियाणा पुलिस की ईआरवी पहुंची और लोगों ने बस में फंंसे लोगों को निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक शमशेर सिंह को हल्की चोटें आई हैं। वहीं गनिमत यह रही कि किसी भी सवारी को चोटें नहीं आई।

WhatsApp Group Join Now