home page

Haryana Rojgar Mela 2024: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, 6 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी 'पक्की' नौकरी

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के  लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में जल्दी ही रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस मेले में जाकर सीधा इंटरव्यू देकर आप अच्छी जॉब पा सकते हैं।
 | 
HARAYANA NEWS


हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के  लिए अच्छी खबर है। हरियाणा में जल्दी ही रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस मेले में जाकर सीधा इंटरव्यू देकर आप अच्छी जॉब पा सकते हैं। यह रोजगार मेला कल यानी 6 नवंबर को नूंब में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। आइए जानते हैं रोजगार मेले में कौन अप्लाई कर सकता है।

 कब लगेगा जॉब फेयर
जिला शिक्षा अधिकारी कम जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा परमजीत चहल का कहना है कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद, पंचकूला की ओर से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के तहर रोजगार मेला लगाया जाएगा।  साल 2023-24 पास आउट विद्यार्थी प्लेसमेंट के लिए डाइट मालब नूंह में 6 नवंबर को लगने वाले इस मेले में भाग ले सकते हैं।

इस रोजगार मेले की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह करेंगे। इस मेले में विभिन्न प्रकार की 30 से 35 कंपनियां भाग ले रही है। इन कंपनियों के प्रतिनिधि सीधा इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद वोकेशनल कोर्स के पास आउट विद्यार्थियों को सिलेक्ट करेंगी।

WhatsApp Group Join Now

रोजगार मेले में जॉब
हरियाणा के इस जॉब मेले  वेन्यू पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मेले में भाग ले रही कंपनियां अपनी सुविधा और खाली पदों की संख्या के अनुसार उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर करेगी।  इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षिक योग्यता संबंधी जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे। ताकि इंटरव्यू के जरिए करेगी। सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी और पद से संबंधित डिटेल्स भी बताई जाएंगी।