हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ Clerk और लेखा Clerk के पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ में क्लर्क व लेखा क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार डाक के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
HSCCW Chandigarh Vacancy 2024
Organization- HSCCW
पोस्ट का नाम- क्लर्क और लेखा क्लर्क
वैकेंसी- 02
सैलरी- Rs: 19,900-63,200/-प्रति माह
जॉब लोकेशन- चंडीगढ़
आवेदन की आखिरी तारीख- उम्मीदवार 12 नंवबर तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
Mode of Apply - उम्मीदवार डाक के जरिए इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
इन पदों के लिए आवदेन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरु होगी। 12 नवंबर तक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का चयन
आवेदन करने की शुरू तिथि: 26 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2024
इंटरव्यू की तिथि: 14 नवंबर 2024
इंटरव्यू का समय और स्थान: प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक बाल विकास भवन, कोठी नम्बर 650,सैक्टर 16 डी, चण्डीगढ़।
शैक्षणिक योग्यता
क्लर्क: आवेदक प्रथम श्रेणी से 12वीं पास अथवा स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें कम्प्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
लेखा क्लर्क: आवेदक कॉमर्स स्नातक होने चाहिए तथा उन्हें कार्य का अनुभव होना चाहिए. तथा आवेदक को कंप्यूटर पर हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन फीस
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को बैंक ड्राफ्ट के जरिए फीस का भुगतान करना होगा। 100 रुपये का भारतीय पोस्ट ऑर्डर या बैंक ड्राफ्ट जो Haryana State Council for Child Welfare, चंडीगढ़ के पक्ष में Chandigarh में देय हो भेजना होगा। पोस्टल आर्डर के आगे बैंक ड्राफ्ट (पीछे) पर आवेदक अपना नाम तथा पूरा डाक पता (मोबाइल नम्बर सहित) लिख दें।
Age Limit
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 42 वर्ष
Vacancy Details
क्लर्क: 01
लेखा क्लर्क: 01
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
सबसे पहले लिंक से अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
इसके बाद फार्म में पूरी जानकारी भरें।
आवेदन वाले लिफाफे पर Application For the post of …….“अवश्य लिखें।
भरे गए आवेदन फार्म को O/o Haryana State Council for Child Welfare, Bal Vikas Dhawan, Khoti No 650, Sector 16 D. Chandigarh 160016 के पते पर डाक के माध्यम से भेज दें.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चनय इंटरव्यू आधार पर होगा।