home page

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गांजा तस्करी मामले में उड़ीसा से मुख्य सप्लायर किया काबू

 | 
Haryana State Narcotics Control Bureau arrested the main supplier from Odisha in the ganja smuggling case

 mahendra india news, new delhi
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने 24.955 किलोग्राम अवैध गांजा तस्करी के मामले में कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से चौथे आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यूनिट प्रभारी उपनिरीक्षक तरसेम सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के दिशानिर्देशानुसार और उप पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह के मार्गदर्शन में एएसआई महेश कुमार के नेतृत्व में यूनिट की एक टीम ने अंतरराजीय नशा तस्कर निलांचल सुनामुंडी को काबू किया है।

आरोपी को रायगढ़ा रेलवे स्टेशन, उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है। थाना सदर टोहाना में दर्ज 24.955 किलोग्राम अवैध गांजा की तस्करी के मामले में दो आरोपियों गुरुदेव उर्फ  जोनी पुत्र राजबीर और सोनू पुत्र बलवान, निवासी गांव धमतान साहिब, जिला जीन्द को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया की उपरोक्त दोनों आरोपी गांव सुधाना, जिला रोहतक के रहने वाले सुमित उर्फ  काला पुत्र नरेश कुमार से नशीला पदार्थ गांजा खरीद कर लाए थे। जांच में पता चला है की आरोपी सुमित उर्फ  काला गांजा की खेप अपने साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा से लेकर आया था। पुलिस द्वारा आरोपी सुमित उर्फ काला को गिरफ्तार करके 08 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जहां पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ उड़ीसा लेकर पहुंची।

आरोपी सुमित की निशानदेही पर मामले के मुख्य सप्लायर आरोपी निलांचल सुनामुंडी पुत्र स्व. तिरपुटी सुनामुंडी निवासी अरविन्द नगर, जिला रायगढ़ा, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी निलांचल सुनामुंडी को 4 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम द्वारा हरियाणा लेकर आया जा रहा है, जहां आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करके आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। उप-निरीक्षक तरसेम सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा एनसीबी समाज से इस बुराई को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

WhatsApp Group Join Now

जिस प्रकार अब इस मुकदमा में गांजा सप्लाई की चैन को तोड़ा है आगे भी करवाई जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशा तस्करी या बिक्री से संबंधित किसी भी जानकारी को बेझिझक सांझा करें। सूचना देने के लिए नैशनल हेल्पलाइन 1933, ऑनलाइन पोर्टल या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 का उपयोग किया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी।