Haryana : हरियाणा के इस शहर में जल्द बनने जा रहा है सबसे बड़ा स्पोर्ट्स Stadium, ये खेल होंगे शामिल

बताया जा रहा है कि अथॉरिटी की बोर्ड मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की हरी झंडी मिलने के बाद स्टेडियम तैयार करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा। एफएमडीए के अनुसार, डीपीआर में मौजूदा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम तो रहेगा ही।
जानकारों के मुताबिक इसी के साथ में आसपास खाली आठ एकड़ जमीन पर हर खेल से संबंधित कोर्ट भी बनेगा, ताकि एक ही जगह पर अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी खेल सकें। दूसरी तरफ इस बड़े स्टेडियम से रेवेन्यू जनरेट करने का भी प्लान है, जिसमें सालाना 96 करोड़ रुपये कमाने का टारगेट है। वहीं, स्टेडियम के चारों ओर साइकल ट्रैक बनाने का भी प्लान है।
एफएमडीए अधिकारियों की मानें तो जो नई डीपीआर तैयार की है, उसमें कुल 28 एकड़ जमीन ली गई है। फिलहाल 20 एकड़ जमीन में स्टेडियम का निर्माण चल रहा है, जिसे नगर निगम पूरा करेगा।
इसके अलावा स्टेडियम के आसपास आठ एकड़ की खाली जमीन पर सभी तरह के खेलों के लिए अलग-अलग कोर्ट तैयार किए जाएंगे, जिसमें बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, वॉलीबॉल कोर्ट, रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट, फुटबॉल ग्राउंड, लॉन्ग जंप, हैमर थ्रो, जैवलिंग थ्रो कोर्ट बनाया जाएगा। 28 एकड़ के चारों तरफ साइकल ट्रैक भी बनेगा। कैफेटेरिया अलग से बनाया जाएगा।