home page

हरियाणा में अनिल विज को मिठाई खिलाने वाले पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, पहले CM को फोन किया, अब RTI लगाई

 | 
हरियाणा में अनिल विज को मिठाई खिलाने वाले पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, पहले CM को फोन किया, अब RTI लगाई

Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अंबाला पुलिस रेंज में हुए प्रमोशन से नाराज हो गए हैं। अंबाला रेंज में पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों ने अनिल का आभार जताने के लिए उनको मिठाई खिलाई थी। इसके 24 घंटे बाद ही दोनों पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर अंबाला रेंज से नूंह कर दिया गया।

इन्हें रिलीव करने को लेकर भी औपचारिकताएं शुरू कर दी गईं। पूर्व गृह मंत्री विज को जब इसका पता चला तो उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को फोन कर इस घटनाक्रम से अवगत कराया और इस मामले में तुरंत कार्रवाई की बात कही।

विज ने कहा कि इन कर्मचारियों की पदोन्नति की लड़ाई वे लंबे समय से लड़ रहे हैं, प्रमोशन के बाद मिठाई खिलाने आए तो उनका नूंह तबादला कर दिया गया। करीब एक मिनट विज और सैनी के बीच बात हुई, जिसके कुछ ही घंटों बाद दोनों पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर ऑर्डर पर रोक लगा दी गई, लेकिन विज इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अभी भी नाराज बताए जा रहे हैं।

RTI लगाकर विज ने मांगी जानकारी

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज इस पूरे मामले को लेकर खासे नाराज हैं। पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर रुक जाने के बाद भी वह इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने ट्रांसफर ऑर्डर करने वाले ऑफिसर के बारे में जानने के लिए अब आरटीआई लगा दी है।

WhatsApp Group Join Now

इसमें उन्होंने यह जानकारी मांगी है कि पदोन्नत हुए पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर ऑर्डर किसके कहने पर जारी किए गए। विज चाहते हैं कि इसमें दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

दिल्ली तक पहुंचा पूरा मामला

हाल ही में अनिल विज दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने हरियाणा के पार्टी प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान विज ने अपनी सरकार में की जा रही अनदेखी को लेकर नाराजगी प्रकट की थी।

विज के करीबियों का कहना है कि हाल ही में जारी हरियाणा विधानसभा चुनाव समिति में भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद उनके विरोध के बाद नाम शामिल किया गया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के द्वारा प्रमोशन को लेकर मिठाई खिलाए जाने के बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया। इन अनदेखी को लेकर विज काफी नाराज हैं।

विज की पहले भी होती रही सरकार से लड़ाई

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की पहले भी सरकार के साथ अनबन होती रही है। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर के कार्यकाल के दौरान ऐसे कई मामले आए, जिनको लेकर विज काफी नाराज रहे, हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के हस्तक्षेप के बाद सुलझा लिए गए।

तत्कालीन सीएम खट्‌टर के सेकेंड कार्यकाल के दौरान डीजी हेल्थ को लेकर खूब बवाल हुआ। इस दौरान विज ने दो महीनें तक हेल्थ विभाग का काम नहीं देखा था। इसके अलावा पूर्व डीजीपी यादव को लेकर भी विज नाराज हो चुके हैं। इसके अलावा MBBS स्टूडेंट्स की बॉन्ड पॉलिसी को लेकर विज पूर्व सीएम मनोहर लाल के खिलाफ खड़े गए थे।