Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
इन जिलों में हैवी रेन का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी दादरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में पिछले हप्ते से लगातार बारिश हो रही है।
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 13-08-2024 STATE FORECAST AND WARNING #PUNJAB #HARYANA DATED 13-08-2024 pic.twitter.com/flNbcguxyo
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 13, 2024
बारिश से जहां एक तरफ तापमान में गिरावट दिखी तो वहीं दूसरी तरफ अब परेशानी बढ़ने लगी है। कुछ जिलों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन चुके है। सड़को में जलभराव से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में औसतन 13.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
15 और 16 अगस्त को भारी बारिश
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसूनी हवाओं के चलते 16 अगस्त तक मानसून की सक्रियता अधिक रहेगी। 15 से 16 अगस्त तक राज्य में तेज वर्षा हो सकती है।