home page

Haryana Weather Update: हरियाणा मे इस दिन शुरु होगा सर्दी का दौर, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

हरियाणा में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. ग्रामीण इलाकों में सुबह- शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो सकता है.
 | 
Haryana Weather Update

हरियाणा में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा. ग्रामीण इलाकों में सुबह- शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो सकता है. IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के दौरान यहाँ मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान बारिश की संभावना भी न के बराबर है.

आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना रहेगा. कल 30 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया जा सकता है.


आज ऐसा रहेगा मौसम
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 30अक्टूबर को आसमान साफ रहने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है. सुबह और शाम आसमान में धुंध छाने और दोपहर में धूप निकलने के आसार बने हुए हैं. आने वाले 2 दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. इस महीने के आखिरी सप्ताह में भी गर्मी का सितम ऐसे ही बरकरार है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 28 अक्टूबर सोमवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राजधानी में बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI शाम 4 बजे 304 नोट किया गया. रविवार को यह 355 था.

WhatsApp Group Join Now