दूसरी स्पीड हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप बिजनौर उत्तरप्रदेश में हरियाणा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हरियाणा पुरुष टीम ने सभी मैचों पर जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में बनाया स्थान।
नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित विवेक विश्वविद्यालय में 7 जनवरी 2026 से लेकर 10 जनवरी 2026 तक दूसरी नेशनल सीनियर पुरुष एवं महिला सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का संयुक्त संचालन स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश स्पीड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
अमित मान महासचिव स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में पश्चिम बंगाल ने केरला को 13-09 अंक से पराजित किया।
हरियाणा ने उत्तरप्रदेश को 15-02 अंक से परास्त कर विजय प्राप्त की।
राजस्थान ने महाराष्ट्र पर 14-09 अंक के साथ जीत दर्ज की।
विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर ने पंजाब को 31-06 अंक शिकस्त दी।
हरियाणा ने गोपी अकेडमी उत्तरप्रदेश को 15-12 अंक से हराकर राज्य का नाम रोशन किया।
महिला वर्ग मैच में छत्तीसगढ़ ने उत्तराखंड को 19-00 से परास्त किया।
दिल्ली ने राजस्थान को 24-09 अंक से हराकर जीत दर्ज की।
हिमाचल प्रदेश ने उत्तरप्रदेश पर 12-04 अंक से विजेता प्राप्त की।
हरियाणा ने गोपी अकेडमी उत्तरप्रदेश को 26-01 अंक से शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया।
दिल्ली ने छत्तीसगढ़ की टीम को 23-08 अंक से पराजय का स्वाद चखाकर जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग क्वार्टर फाइनल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और गोपी अकेडमी, विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर, उत्तराखंड, राजस्थान,उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली ने अपना स्थान सुनिश्चित किया।
स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में चीफ रेफरी चेयरपर्सन पंकज शर्मा,रोहित सिंह टैक्निकल कमेटी चेयरमैन,वाइस चेयरमैन प्रकाश मिश्रा, आर्गनाइजेशन सेकेट्री विवेक गिरी, दिल्ली सेकेट्री पुनित डबास,चीफ जज मनीष मीना और उत्तरप्रदेश महासचिव पप्पल गोस्वामी ने सभी टीम के खिलाड़ियों से मैच के दौरान परिचय करते हुए अच्छा खेल प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
