हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली में लू का अलर्ट, जानिए आज के मौसम की ताजा रिपोर्ट

मौसम में आज फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। आज बुधवार यानि 23 अप्रैल 2025 को हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बरसात का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के अनुसार देश के अलग-अलग एरिया में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। उत्तर-पश्चिमी प्रदेशों के अंदर भीषण गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी, जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बरसात और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में तापमान में मामूली कमी और हल्की बारिश की संभावना है। जानिए आज कहां कैसा मौसम रहेगा।
हरियाणा, राजस्थान में गर्मी करेगी परेशान
हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम मुख्य रूप से शुष्क और गर्म रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बरसात की संभावना नहीं है। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण दोपहर में लू जैसी स्थिति बन सकती है। राजस्थान के अंदर मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां और चित्तौड़गढ़ के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में 30-40 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।