home page

हरियाणा के 5 जिलों में 90 घंटे तक झमाझम बरसात की संभावना, जानिए आज कहां-कहां होगी बारिश

 | 
There is a possibility of heavy rain for 90 hours in 5 districts of Haryana, know where it will rain today
mahendra india news, new delhi

मानसून हरियाणा में पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। इससे जगह जगह बरसात हो रही है। बता दें कि हरियाणा में 28 जून से मानसून ने दस्तक दी है। उस समय बरसात 92 फीसदी कमी थी अब यह घटकर 36 फीसद रह गई है। मौसम विभाग ने आज 5 जुलाई को पंचकूला, अबांला, कुरुक्षेत्र समते कई जिलों में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।

हरियाणा में मानसून सीजन में 41.2 एमएम बरसात हो चुकी है। आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश में बरसात के आसार है। पिछले 24 घंट में हरियाणा के 7 जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा बरसात मेवात में दर्ज की गई। यहां 52.5 एमएम बरसात  रिकॉर्ड की गई।


लुधियाना में सबसे अधिक बरसात 
पंजाब में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को अमृतसर में 5.4 एमएम, लुधियाना में 47.6 एमएम, पटियाला 1.2 एमएम, फरीदकोट 3.2 एमएम, गुरदासपुर 31.4 एमएम, एसबीएस नगर 33.1 रूरू, बरनाला 35.5 एमएम, मोहाली में 24 एमएम, पठानकोट में 7 एमएम और रोपड़ में 18 एमएम बरसात दर्ज की गई है।

 
हिमाचल में 2 दिन एक्टिव रहेगा मानसून
मौसम विभाग ने आज भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों तक मानसून पूरे प्रदेश में ज्यादा एक्टिव होगा। इससे ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इससे कुछ एक क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड जैसे हालात बन सकते हैं। इसे देखते हुए लोगों को नदी नालों के आसपास न जाने की भी एडवाइजरी दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

उधर, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन फिर खतरे में पड़ गया है। करीब 90 करोड़ की लागत से बना सुंदरनगर बाइपास धंसने लगा है। इसे देखते हुए एक लेन को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।