home page

14वीं नैशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में हितार्थ गोयल ने टॉप-10 में बनाई जगह

 | 
Hitarth Goyal made it to the top-10 in the 14th National School Chess Championship

mahendra india news, new delhi
सिरसा। गुवाहाटी (असम) में आयोजित 14वीं नैशनल स्कूल चेस चैंपियनशिप में सिरसा निवासी पवन कुमार गोयल के पौत्र हितार्थ गोयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-7 वर्ग में पूरे भारत में टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया, जोकि जिले व प्रदेश के साथ-साथ देश के लिए भी गौरव की बात है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

हितार्थ गोयल के पिता हेमंत गोयल ने बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कम उम्र में बहुआयामी प्रतिभा के धनी हितार्थ गोयल इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके हैं। उन्होंने मात्र 4 वर्ष 7 माह 21 दिन की आयु में 10 मिनट 15 सेकंड में मेगामिक्स रूबिक क्यूब सॉल्व कर यंगेस्ट टू सॉल्व, मेगामिक्स रूबिक क्यूब का वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जो अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।


हितार्थ वर्तमान में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है और पढ़ाई के साथ-साथ शतरंज में निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। उन्हें शतरंज का प्रशिक्षण फतेहाबाद निवासी विनोद रंगा एवं प्रमोद द्वारा प्रतिभा चेस एकेडमी में दिया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। हितार्थ की इस शानदार सफलता से सिरसा सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। परिजनों, विद्यालय प्रबंधन, प्रशिक्षकों एवं शुभचिंतकों ने उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

WhatsApp Group Join Now