home page

हरियाणा के इस गांव में 55 युवाओं को मिली नौकरी, एचएसएससी चेयरमैन ने दी बधाई

 | 
55 youth got jobs in this village of Haryana, HSSC Chairman congratulated
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में नई सरकार का गठन होने के साथ ही ग्रुप सी व डी के रिज्लट घोषित हो गए। परिणाम घोषित होने के बाद युवाओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। हरियाणा में कैथल जिले के गांव डीग में 55 युवा व युवतियों को जॉब मिली है। इसमें करीब 30 लड़कियां और 25 लड़कों को नौकरी मिली है। युवाओं को जॉब मिलने की सूचना के बाद घरों में खुशियां दौड़ पड़ी।  एक ही गांव से 55 युवाओं को रोजगार मिलना, हर किसी के लिए भी सौभाग्य की बात है।

आपकी जानकारी के अनुसार बता दें कि इससे पूर्व भी गांव डीग से एक लिस्ट में दर्जनों युवाओं का चयन हो चुका है, लेकिन 50 से अधिक युवाओं के हुए चयन पूरे हरियाणा की नजर अपनी ओर खींची है। इस गांव में सुविधाओं की बात करें तो पूंडरी से एक तरफ में पड़ने वाले इस गांव डीग में सरकारी बस सेवा न के बराबर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूंडरी आने के लिए उन्हें निजी वाहनों में आना पड़ता है।

सरपंच रोहतास ने बताया कि उनके गांव से 55 युवाओं का चयन हुआ है। जिनमें 6 पंचायत सचिव, 6 पटवारी, 2 एक्साइज इंस्पेक्टर, 15 क्लर्क, 2 जेई व 24 पुलिस कर्मी बने हैं। एक साथ 55 युवाओं के चयन के बाद एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने डीग गांव के सरपंच प्रतिनिधि रोहताश नैन से फोन पर बात की। इस दौरान हिम्मत सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि को बधाई दी 

WhatsApp Group Join Now