IAS Athar Aamir Khan: टीना डाबी के एक्स हसबैंड IAS अतहर बने पिता, दूसरी बेगम ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की Good News
अतहर आमिर खान वर्तमान जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर हैं। अतहर आमिर खान पेशे से डॉक्टर महरीन काजी के साथ 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। अब शादी के बाद उनकी पत्नी ने पहली संतान को जन्म दिया है।
बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान ने 2018 में आईएएस टीना डाबी के साथ शादी की थी। लेकिन उनकी ये पहली शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पायी। साल 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद आईएएस अतहर आमिर खान ने साल 2022 महरीन के साथ दूसरी शादी की। अब उन्होनें अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
आईएएस अतहर आमिर खान और उनकी पत्नी डॉ. महरीन काजी ने गुरुवार को ज्वाइंट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “अल्लाह ने हम दोनों को बेटे के रूप में अपना आशीर्वाद दिया है। हम आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं।”
कुछ दिनों पहले अतहर और महरीन ने ईद की फोटो भी शेयर की थी। महरीन काजी डॉक्टर होने के साथ-साथ, इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं। वह दोनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है। उनके लाखों फॉलावर्स है। अब इस खुशखबरी को सुनने के बाद फैंस उन्हें इंस्टग्राम पर खूब बधाई भी दे रहे है।
