home page

IAS Vishakha Yadav: UPSC के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी, सेल्फ स्टडी के दाम पर बनीं IAS अफसर, पढ़ें इनकी Success स्टोरी

 | 
IAS Vishakha Yadav: UPSC के लिए छोड़ी लाखों की नौकरी, सेल्फ स्टडी के दाम पर बनीं IAS अफसर, पढ़ें इनकी Success स्टोरी 

IAS Vishakha Yadav: यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए युवा कोचिंग का सहारा लेते हैं। कई-कई घंटे पढ़ाई करते हैं फिर इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते। आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बिना किसी कोचिंग यूपीएससी पास कर सफलता हासिल की।

बिना कोचिंग UPSC में हासिल की 6 रैंक
आज हम आपको एक ऐसी ही उम्मीदवार आईएएस विशाखा यादव के बारे में बताएंगे, जिन्होंने देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा बिना किसी कोचिंग के पास की और ऑल इंडिया छठी रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर का पद प्राप्त किया।

ग्रेजुएशन के दौरान की इंजीनियरिंग
दरअसल, विशाखा दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाखा ने नौकरी करना शुरू कर दिया था, लेकिन उनका दिल सिविल सेवा में जाने और आईएएस अधिकारी बनने का था।

WhatsApp Group Join Now

नौकरी छोड़ UPSC देने का लिया फैसला
विशाखा भले ही बैंगलोर में सिस्को कंपनी में काम करते हुए काफी कामयाब हो रही थी, लेकिन उसके अंदर का जुनून उन्हें अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित करता रहा। इसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और IAS बनने की तैयारी शुरू कर दी।

मिले थे इतने मार्क्स
विशाखा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी बिना किसी कोचिंग के की थी। हालांकि, वह अपने पहले दो प्रयासों में सफलता हासिल नहीं कर पाई थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 6 रैंक के साथ परीक्षा पास कर आईएएस का पद हासिल कर लिया। विशाखा को कुल 2025 में से 1046 मार्क्स मिले थे।