home page

HARYANA के सिरसा में यहां प्लांट खरीद रहे हैं तो पहले हो जाए सचेत, अवैध कलोनियों की लिस्ट हुई जारी

 | 
 If you are buying a plant here in Sirsa, Haryana, then be alert first, list of illegal colonies released
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में अनेक जगह पर अवैध कालोनियां का निर्माण किया जा रहा है। अवैध कालोनियों पर प्रशासन द्वारा समय समय पर पीला पंजा भी चलाया जाता है। अगर आप सिरसा में प्लांट खरीद रहे हैं तो पहले यह लिस्ट अच्छे से देख लें। 


हरियाणा में सिरसा के उपायुक्त आर.के. सिंह ने बताया कि सिरसा शहर के आसपास अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। भू-माफियाओं द्वारा काटी जाने वाली इन कॉलोनियों में कोई भी व्यक्ति प्लॉट खरीदने से बचें ताकि उनकी मेहनत की कमाई का पैसा खराब न हो। जिला प्रशासन द्वारा कुछ खसरा नंबर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें आमजन प्लाट खरीदने से बचें। 

सिरसा के उपायुक्तआरके सिंह ने बताया कि सिरसा शहर के साथ लगते गांव शाहपुर बेगू के खसरा नंबर 78//8, 9, 12, 13, गांव कंगनपुर के खसरा नंबर 55//23/2, 24/1, 24/2, 25, 71//3/1, 3/2, 4/1, 4/2, 5, 6, 7/1, 8/1, 8/2, 39//2, 3/2, 8, 9, 12/1, 13, गांव खाजा खेड़ा के खसरा नंबर 78//9/2, 11/2, 20/1, 26//2/2, 54//12, 13, 18/1, 19 पर प्लांट न खरीदें। 

गांव फुलकां, 1//22/2, 22/1एमआईएन, 23/1/1, 23/1/2/1, 7//2/2, 3/1/1, 8/2/2, 9/1, 12/1/2, 13/1, 3/1/2/1, 8/2/1/2, 12/2/1, 12/2/2, 13/2/1, गांव शमशाबाद में खसरा नंबर 120//12, 13, 14, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 122//3, 8/1, सिरसा के खसरा नंबर 609, खैरपुर के खसरा नंबर 106//8/2, 9 में प्लॉट न खरीदें।

WhatsApp Group Join Now