जर्सी गाय अगर आप पालने जा रहे हैं तो पालने से पहले पशुपालक इन बातों का रखें जरूर ध्यान
mahendra india news, new delhi
देश में पशुपालन भी आमदनी का एक अच्छा जरिया है, देश के अंदर अधिकतर पशुपालक गाय पालना पसंद करते है। वैसे देखे तो गाय हमारी संस्कृति से भी जुड़ी हुई है। घर में अगर आप जर्सी गाय पालना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्सी गाय का दूध उत्पादन अन्य गायों की तुलना में अधिक होता है. इसलिए यह एक बेहतरीन नस्ल मानी जाती है। जर्सी गाय एक दिन में औसतन 12 लीटर लेकर 15 लीटर दूध देती है,
जर्सी गाय का नाम किस लिए रखा गया है। इसके बारे में भी आपको बता दें, दरअसल, इस गाय का नाम यूरोप में स्थित एक द्वीप जर्सी के नाम पर रखा गया है. इसलिए जर्सी गाय देशी नहीं बल्कि ब्रिटिश गोवंश की गाय है.
इसी के साथ ये भी बता दें कि जर्सी गाय ठंडी जलवायु में रहना पसंद करती है और यह एक वर्ष में 4 हजार से 5 हजार लीटर दूध देती है। जर्सी गाय को फलीदार चारा खिलाने से पहले उसमें तूड़ी या अन्य चारा मिला लें ताकि गाय को बदहजमी ना हो सके।
इसी के साथ ये भी बता दें कि जर्सी गाय को शैड में रखें और उनके लिए शैड में साफ हवा और पानी की सुविधा जरूर होनी चाहिए।