home page

IMD weather Update: हरियाणा में जल्द मिलेगी तपती धूप और लू से राहत, राज्य में कब आ रहा है मानसून ? जाने

  हरियाणा में जुलाई माह की इस तारीख से होगी मानसून की एंट्री
 | 
 IMD weather Update: हरियाणा में जल्द मिलेगी तपती धूप और लू से राहत, राज्य में कब आ रहा है मानसून ? जाने
IMD weather update : मानसून पिछले सालों से जल्दी आ रहा है । IMD ने मानसून 2024 संबंधित एक डाटा जारी किया है, जिसमें देश के सभी राज्यों का अनुमानित मानसून आगमन बताया गया है। इससे लोगों को जल्द ही तेज धूप और गर्मी से राहत मिलेगी ।

मानसून भारत की जलवायु प्रणाली का एक अभिन्न अंग है । उत्तर भारत में विशेष रूप से (IMD weather update) दैनिक जीवन,कृषि और जल संसाधनों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है।

इस कड़कती धूप और फड़फड़ाती लू के कारण लोगों को जूझना पड़ रहा है। बढ़ती गर्मी से उत्तरी भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है । शुष्क हवाएं और उच्च वायुमंडलीय दाब से हवा और अधिक गर्म हो जाती है और तेज लूं पड़ती हैं ।

 22 जुलाई को अंडमान में आने वाले मानसून (mansoon) ने अबकी बार 19 जून दस्तक दे दी है । आज मध्य प्रदेश में कुछ जगह छुटपुट ओलावृष्टि,साथ ही बंगाल उड़ीसा और कर्नाटक में भारी बारिश देखने को मिली है।

लक्ष्यदीव जहां भारी बारिश और पंजाब के भटिंडा में तेज सीवियर हिट वेव दर्ज की गई है । इससे लोगों को जल्द ही तेज धूप और गर्मी से राहत मिलेगी ।

कब आता है मानसून (mansoon update) 
दक्षिण – पश्चिम मानसून आमतौर पर जून की पहली तारीख के आस पास आता है । यह केरल तट से उतर की तरफ बढ़ता हुआ 15 जुलाई तक पूरे देश में अपना आवरण कर लेगा । दक्षिण पश्चिमी मानसून अधिकांश भारत को प्रभावित करती है जोकि भारत की वार्षिक बारिश का लगभग 75 % है ।

WhatsApp Group Join Now

 उत्तर पूर्व मानसून 
यह अक्टूबर से दिसंबर तक तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों प्रभावित करता है ।

मानसून के प्रभाव (mansoon effect) 

1. कृषि :- मानसून के दौरान की बारिश धान,दलहन जैसी फसलों के लिए विशेष महत्व रखती हैं ।

2. जल :- बरसाती नदियों,झीलों,तालाबों और भू- जल आदि में पीने,सिंचाई,विद्युतीकरण और नदियों के प्रवाह के लिए अति महत्वपूर्ण है ।

 3. जलवायु और मौसम :- मानसून के आगमन पर तापमान में भारी कमी आती है और लोगों को तीव्र लू और गर्मी से राहत मिलती है ।

 4. चुनौतियां:- मानसून राहत के साथ कृषि अर्थव्यवस्था के लिए भी जरूरी है । कई बार भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं और जन जीवन में बाधा भी उत्पन्न हो जाती है किंतु मानसून का आगमन सामान्यत राहत भरा होता है जो जग जीवन को गति प्रदान करता है।

इस तारीख से केरल में होगी मानसून की एंट्री (mansoon entry) 
केरल =1 जून
कर्नाटक = 1 जून
तमिलनाडु = 1 जून
आंध्र प्रदेश = 5 जून
ओडिशा =10 जून
पश्चिम बंगाल =13 जून
सिक्किम = 15 जून
झारखंड = 16 जून
बिहार = 16 जून
मध्य प्रदेश = 16 जून
छत्तीसगढ़ = 16 जून
गुजरात = 19 जून

उत्तर प्रदेश = 29 जून
राजस्थान = 29 जून
दिल्ली = 2 जुलाई
हिमाचल प्रदेश = 2 जुलाई
पंजाब = 2 जुलाई
हरियाणा = 2 जुलाई
चंडीगढ़ = 2 जुलाई
जम्मू और कश्मीर = 2 जुलाई