हरियाणा के लाखों Pensioners के लिए जरुरी खबर, जान लें वरना बंद हो जाएगी पेंशन
Nov 11, 2024, 06:29 IST
|
mahendra india news, new delhi
अगर आप भी केंद्रीय या राज्य पेंशनर हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगर आप भी पेंशन की प्रक्रिया जारी रखना चाहते हैं तो आपको जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरुरी है। अगर आपने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया तो पेंशन का पैसा अटक सकता है। ऐसे में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने से आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
सरकार की इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना जरुरी है। आप जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा करा सकते हैं। आप यह काम पोर्टल के जरिए भी करवा सकते हैं। सरकार की तरफ से बनाए गए नियम के अनुसार 60 से 80 साल के हर पेंशनर को 1 से 30 नवंबर के बीच अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा। अगर किसी वजह से पेंशनर्स तय तारीख तक यह प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाते तो आपको पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।
पेंशनर्स आधार कार्ड की सहायता से डिजिटल फॉर्म में प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। सरकार द्वारा बनाए गए इन नियमों का पालन पेंशनर्स को करना बहुत जरुरी है। अगर आप इन नियमों का पालन हीं करते तो आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।